उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

दिन दहाड़े घर में चोरी,तीसरे दिन फिर चोरी बनी पुलिस के लिए सिरदर्द

दिन दहाड़े घर में लाखों की चोरी
फिर चोरी बनी पुलिस के लिए सिरदर्द
देवास। शहर में चोरों की गश्त जारी है। एक के बाद एक चोरी की वारदातें शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही हैं, जबकि पुलिस अब तक किसी भी चोर को पकडऩे में कामयाब नहीं हो पाई है। इन्हीं वारदातों को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने कालोनीबाग स्थित सूने मकान का इन्टरलाक तोडकऱ चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चड़ीगढ़ में एक निजी कंपनी में मैनेजर शशिकान्त बेण्डाले देवास के कालोनीबाग स्थित सुने मकान में मुख्य द्वार की दीवार कुदकर गेट का इन्टरलॉक तोड़ा और घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुत्र गुजंन बेण्डाले ने बताया कि मेरे पिताजी चड़ीगढ में एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और मम्मी और बहन उनसे मिलने के लिए चड़ीगढ़ गए हुए थे वही मैं इंदौर में पढ़ता हॅू। मेरी परीक्षा होने के कारण शुक्रवार को मैं परीक्षा देने के लिए इंदौर सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर परीक्षा देने गया था जब शाम को 6 बजे वापस घर आया तो घर का इन्टर लॉक टूआ हुआ था एवं घर का सामान बिखरा देखा उसके अलावा बदमाशों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे सोने,चॉदी के आभूषण एवं 7 से 8 हजार रूपये नकद भी चोरी कर ले गये। जिसके बाद मैने डायल 100 पर इसकी जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।

cc bbb