होम

जिगनी, चन्दोरा में अवैध उत्खनन जारी, खदान से पहले अधिकारियों की हो जाँच ।

पन्ना – अजयगढ़ तहसील में केन नदी में अवैध उत्खनन कोई नई खबर नही है । इसमे नया सिर्फ इतना है कि अब अधिकारियों को कमीशन नही पार्टनर शिप मिल रही है । एन जी टी ने मशीनों से खुदाई पर रोक लगा रखी है जिसका अधिकारी बेजा फायदा उठा रहे हैं । चन्दोरा की स्वीकृत खदान में रेत ना होने से जिगनी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है । और बड़ी मशीनों के द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा रहा है ।इसके अलावा दो अन्य पार्टी भी यहाँ अवैध उत्खनन में संलग्न हैं जिनके भागीदार संबंधित अधिकारी हैं । इसमे शामिल लोगों से पर्दा उठाने के लिए इन अधिकारियों के फ़ोन रिकॉर्ड अगर खंगाले जाए तो सब कुछ साफ हो जाएगा । अजयगढ़ तहसील के जिम्मेदार अधिकारीयो की गोपनीय जांच व संपत्ति की जांच भी की जानी चाहिए । खुले आम चल रही इस प्रशासन और माफियाओं की जुगलबंदी की चर्चा जान मानस में खुले आम हो रही है ।कारवाही न होने की सूरत मैं जिसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ सकता है । पन्ना से नीलमराज शर्मा