उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

नए वर्ष में नहीं बजेगी शहनाइयां, 7 फरवरी से शुरू होगी शादियां

नए वर्ष में नहीं बजेगी शहनाइयां 7 फरवरी से शुरू होगी शादियां
देवास। 1 वर्ष 2018 में विवाह मुहूर्त का टोटा रहेगा पूरे वर्ष में केवल 62 दिन ही मुहूर्त रहेंगे जनवरी में एक भी मुहूर्त नहीं है 7 फरवरी से शुरू होकर 16 जुलाई तक विवाह के लिए मुहूर्त रहेंगे इसके बाद अगस्त से नवंबर तक मुहूर्त नहीं होने से विवाह नहीं होंगे मुहूर्त 8 दिसंबर से प्रारंभ होंगे सर्वाधिक विवाह समारोह 18 अप्रैल  को अक्षय तृतीया पर होंगे आगामी 21 जुलाई को भड़ली नवमी पर मुहूर्त नहीं रहेगा परंतु जिस दिन की शुभता के कारण विवाह समारोह किए जा सकेंगे ज्योतिष के मुताबिक गत रविवार को विवाह का आखिरी मूर्खता विवाह का कारक ग्रह शुक्र सोमवार को पूर्व दिशा में अस्त हो चुका है 16 दिसंबर 2017 से खरमास प्रारंभ होगा जो 13 जनवरी 2018 तक रहेगा इस अवधि में विवाह नहीं होंगे शुक्र ग्रह 6 फरवरी की शाम को उदित होगा इसके अगले दिन 7 फरवरी से मुहूर्त शुरू होंगे 23 फरवरी से 1 मार्च तक होलाष्टक के चलते विवाह नहीं किए जाएंगे होली के दिन शाम से मुहूर्त प्रारंभ होंगे जो 16 जुलाई तक रहेंगे अगस्त से नवंबर तक कई बार गुरु शुक्र के रहने सूर्य के कर्क तुला वृश्चिक आधी राशि में रहने पर भी विवाह नहीं होंगे देवउठनी ग्यारस 19 नवंबर को रहेगी इस दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा पर इस दिन कुछ लोग अबूझ मुहूर्त होने पर विवाह कर सकेंगे दिसंबर में केवल 4 दिन मुहूर्त रहेंगे।