उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

दोस्त की समझाईश पर माने परिजन,नेत्र दान का लिया संकल्प खेत पर करंट लगने से 21 वर्षिय युवक की मौत

दोस्त की समझाईश पर माने परिजन,नेत्र दान का लिया संकल्प
खेत पर करंट लगने से 21 वर्षिय युवक की मौत
देवास। बुधवार को देवास के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम देवगुराडिया में खेत पर बुधवार शाम मोटर चालू करने गए 21 वर्षिय युवक को करंट लग गया। करंट लगते ही परिजन और दोस्त उपचार के लिए महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मरने की सूचना परिजनों को मिलने पर बेहाल हो गए। पुलिस ने शव को पीएम रूप में रखवा दिया, युवक का पीएम गुरुवार को होगा।
21 वार्षिय युवक सचिन पिता कमलसिंह गुर्जर निवासी देवगुराडिय़ा की करंट लगने से मौत के बाद उसके दोस्त राहूल गुर्जर ने बदहवास परिवार को समझाईश देते हुए बताया कि सचिन के नेत्र दान करने से वह अपने सामने ही रहेगा एवं उसकी ऑख से किसी को नया जीवन मिल जायेगा। दोस्त राहूल ने बताया कि मुझे इसकी प्ररेणा संघ के बौद्धिक कार्यक्रम से मिली थी जिसके बाद अपने दोस्ट की मृत्यु के बाद परिवार को इसकी समझाईश दी. जिस पर परिजनों ने मान ली। वही सचिन की मृत्यु की खबर मिलते ही अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह कराड़ा भी देवास पहुंचे और परिजनों अंग दान करने के लिए प्रेरित किया। मनोहरसिंह कराड़ा ने उन्हे समझाया कि अपका पुत्र तो हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चला गया है। अगर उसे यादो में जिंदा देखना चाहते हो तो उसके अंग दान कर दो, जिससे की वह हमेशा यादो में दिखता रहे। जिस पर सचिन के दोस्त राहूल और कराड़ा की प्रेरणा पर परिजनों ने नेत्र दान करने का मन बना लिया। इसके बाद मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। सीएमएचओ डॉ. एसके सरल ने बताया, इंदौर के एमके इंटरनेश्नल आई डोनेशन सेंटर की टीम पहुंचने वाली है और आंखे निकालकर ले जायेगी। हर व्यक्ति को अंगदान करना चाहिए, क्योंकि अंगदान करने से जरूरतमंदों को फायदा पहुंचता है। वही इंदौर से पहुंचे डॉक्टर  अनिल कुमार  गोरा ने बताया कि  मृतक सचिन की आंखें कल शाम तक जरूरतमंद को लग जाएगी।