उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

अब चित्रकूट में किसी की जिंदगी रोशन करेंगी देवास के सचिन की आंखें

अब चित्रकूट में किसी की जिंदगी रोशन करेंगी देवास के सचिन की आंखें
देवास। पिछले दिनों टोंकखुर्द क्षेत्र के गांव देवगुराडिय़ा में खेत पर करंट लगने से युवक सचिन पिता कमलसिंह गुर्जर की जान चली गई थी। उसके दोस्त राहुल गुर्जर एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह कराड़ा की प्रेरणा के बाद सचिन के परिजन नेत्रदान के लिए तैयार हो गए थे। इसके बाद देवास के जिला अस्पताल में इंदौर से एमके इंटरनेशनल आई डोनेशन सेंटर की टीम ने आकर कार्रवाई पूर्ण की थी। उधर चित्रकूट के सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय को किसी युवा की आंखों की आवश्यकता थी, जिसे किसी अन्य व्यक्ति को लगाया जाना था। इस संबंध में चित्रकूट से इंदौर फोन पर भी पूर्व में संपर्क हो चुका था। देवास से जैसे ही सचिन की आंखें दान में मिलीं वैसे ही इंदौर से चित्रकूट संपर्क किया गया और आंखें उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। इसके बाद सचिन की आंखें चित्रकूट भेजी गईं। एमके इंटरनेशनल इंदौर के डॉ. राजेश गुप्ता एवं टेक्नीशियन डालचंद्र सरोके, अनिल गोरे ने बताया चित्रकूट में सचिन की आंखों का कॉर्निया ट्रांसप्लांट हुआ है। अब एक महीने के अंदर चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय से फीडबैक आएगा कि आंखें लगने वाले मरीज की क्या स्थिति है।