उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

गुजरात के प्रसिद्ध ढोल पर शिवजी जगत जननी गौरा को निकले ब्याहने

गुजरात के प्रसिद्ध ढोल पर शिवजी जगत जननी गौरा को निकले ब्याहने
देवास। महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य अनुठी शिव बारात देवास शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। संस्था नमो-नमो द्वारा नागचंदे्रश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ को हल्दी लगाकर दुल्हा बनाया गया था जिसमें महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले जगत जननी गौरा का ब्याहने के लिए धूमधाम से गुजरात के ढोल पर शहर में निकलें। शिव बारात में गुजरात के सूरत शहर की प्रसिद्ध ढोल पार्टी शामिल थी जिनके साथ 25 लोगों की टीम भी ढोल बजा रही थी वही ढोल मास्टर कालीया भाटी ने हमारे संवाददाता को बताया कि मेरे द्वारा कई शहरों के साथ ही कई देशों में भी ढोल बजाया गया है वही लोगों द्वारा यूटूथ फिर भी देखा जाता है। शिव बारत में उड़ते हनुमानजी व नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ आकर्षण केंद्र रहें। भूतों की टोली,अखाड़े व डंडा पार्टी भी बारात में शामिल थी जो शहर के प्रमुख स्थानों से निकली शिव बारात को देखने के लिये लोगों ने देर रात तक आंनद लिया।
नागेश्वर सेवा समिति ने की बारात की अगवानी
शिव बारात नागचंदे्रश्वर मंदिर चाट चौपाटी सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई। शहर के प्रमुख मार्गो पर विविध धार्मिक, सामाजिक संगठनों द्वारा शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया। शिव बारात का शुक्रवारिया हाट स्थित नागेश्वर मंदिर पर पहुंची, जहा ंनागेश्वर सेवा समिति द्वारा शिव बारात की भव्य अगवानी की गई। शिवजी को बधाने, आरती उतारने के पश्चात बारातियों को महाप्रसादी वितरित की गई।