होम

रेत माफिया नेताओं को टिकट नहीं

पन्ना समाचार लाइन |

अजयगढ़ की रेत खदानों से अवैध उत्खनन कराने वाले  नेताओं के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है ।प् रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक केंद्रीय टीम सक्रिय हो गई है । जिसमे ज्यादातर लोग गुजरात से संबंधित हैं ।उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस टीम ने अवैध उत्खनन के क्षेत्र में सर्वे कराया है जिन  नेताओं के नाम अवैध उत्खनन में शामिल पाए गए हैं उन्हें इस टीम ने नेगेटिव प्रोफाइल के तौर पर लिया है ।

इस कमेटी का मानना है कि जो लोग भी अवैध उत्खनन में किसी भी प्रकार से सक्रिय है उनकी छवि से पार्टी की छवि खराब हो रही है और ऐसे लोगों को पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं  बनाया जाएगा । पन्ना जिले के अलावा भी सभी जगहों पर ये सर्वे हुए हैं जहाँ पर अवैध उत्खनन को लेकर खबरें छपती हैं । और सभी नेताओं को जिनके नाम इसमे आ रहे हैं इस बार टिकट से वंचित होना पड़ सकता है । साथ ही जो नेता लोकप्रिय हैं और जिन पर कोई आरोप नही है और जो जिताऊ होंगे पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी  बनाएगी । पन्ना जिले के कई नेताओं की उम्मीदें इस विधानसभा चुनाव में सपने में तब्दील हो सकती हैं |
पन्ना से नीलमराज शर्मा की रिपोर्ट