उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

बार-बार क्या मैं आकर देखूंगा व्यवस्था कलेक्टर का सख्त रवैया, दो डाक्टरों का कटेगा वेतन, एक नर्स निलंबित

 

बार-बार क्या मैं आकर देखूंगा व्यवस्था
कलेक्टर का सख्त रवैया, दो डाक्टरों का कटेगा वेतन, एक नर्स निलंबित

देवास। कलेक्टर आशीषसिंह शुक्रवार की रात ९ बजे अचानक एमजी अस्पताल पहुंच गए। वार्डों में दौरे के दौरान उन्हें गंदगी नजर आई तो भड़क गए। तत्काल निजी कंपनी के सुपरवाईजर राकेश को तलब किया। राकेश ने फर्जी कर्मचारियों की संख्या बताई तो कलेक्टर ने रजिस्टर मंगाया और मोबाईल के टार्च की रोशनी में देखा तो बड़ा खुलासा हो गया। कई लोगों की साईन ही नहीं पाई गई। कलेक्टर रात 10 बजे तक रूके रहे।
वार्ड के भ्रमण के दौरान मरीज के अटेंडर ने शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड में पंखे बंद है,पलंग नहीं है। जिस पर वार्ड में तत्काल वे पहुंचे और पंखे सुधारने के निर्देश दिए। अन्य वार्ड में जगह होने के बाद भी मरीज को यहां जमीन पर भर्ती करने वाले डाक्टर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं मेटरनीटी प्रभारी रश्मी पांडेकर के निलंबन के आदेश दिए। कलेक्टर समाचार लाईन को बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र के मनासा की मरीज सोनाकुंवर के परिजनोंं ने शिकायत की थी, कि डॉ ऋतु गुजराती को आज जब हम डिलीवरी के लिए ले गए तो उसने तकरीबन आधे घंटे तक पहले तो कुछ भी नहीं सुनवाई की। मरीज को हाथ तक लगाना उचित नहीं समझा। जबकि सोनाकुंवर प्रसूति थी। परिजनों ने बताया कि मिन्नतें करने पर एमजी अस्पताल देवास लाए जहां उसकी डिलीवरी हुई। कलेक्टर को देखकर परिजनों ने डाक्टर की शिकायत की, जिस पर तत्काल कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को सात दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए। कलेक्टर की तत्काल कार्रवाई से लापरवाहों में हडकंप मचा हुआ है। समाचार लाईन ने जब कलेक्टर से प्रश्न किया कि बार-बार आपके दौरे हो रहे है, फिर भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर पा रही है, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जिले का बड़ा अस्पताल है, व्यवस्थाएं सुधरने में समय लगता है,लेकिन अब सख्ती की जाएगी, एक माह के अदंर आपको परिणाम नजर आने लगेंगे।