उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

कई महीनों से फरार चल रहे राजपाल टोयोटा के पूर्व डायरेक्टर गिरफ्तार

देवास – धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे राजपाल टोयोटा के पूर्व डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का दो दिन का रिमांड लिया है।
बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि घटना 2017 की है। 20 अक्टूबर 2017 को फरियादी अशोक पिता कैलाश सुरेखा निवासी ओल्ड पलासिया इंदौर हालमुकाम देवीकुलम देवास ने रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी ने बताया कि उसकी वॉल्वो कार (कीमत 94 लाख रुपए) उसने सर्विसिंग के लिए राजपाल टोयोटा शोरूम इंदौर डाली थी। वहां पूर्व डायरेक्टर राकेश राजपाल ने उसकी गाड़ी महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति को बेच दी। इसके बाद राकेश राजपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। आरोपी की तलाश की जा रही थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदौर में है। इस पर टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दो दिन का रिमांड लिया। रिमांड के दौरान अपराध के संबंध में पूछताछ की जाएगी।