उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

भगवान के चित्र पर अश्लीलता करने पर धार्मिक भावना आहत हुई धार्मिक भावना को आहत किया गया है, प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई

भगवान के चित्र पर अश्लीलता करने पर धार्मिक भावना आहत हुई
धार्मिक भावना को आहत किया गया है, प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई
देवास। भगवान शिव के चित्र पर अश्लील तरीके से भगवान का अश्लील चित्र बनाकर केरल की एक महिला द्वारा फेस बुक पर पोस्ट कर दिया गया था। जिसके विरोध में सनातन विचार मंच ने कोतवाली थाने में आकर महिला के विरोध में ज्ञापन दिया, व महिला पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
      गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर धारा 144 प्रभावित तो देवास शहर ने हुई है, मगर अश्लील पोस्ट करना चाहे कही भी हो जिसने पोस्ट की है, इस पर कार्यवाही होना चाहिए। गत 16 अप्रेल को केरल राज्य में त्रिचूर जिले की रहने वाली एक महिला दुर्गा मलाथी के द्वारा भगवान शिव के चित्र को अश्लील तरिके से बनाकर फेस बुक पर पोस्ट कर दिया था। जिसे देख हिन्दू सनातन धर्म को धार्मिक आहत हुई व आज कोतवाली थाने जाकर ज्ञापन देकर महिला पर विभिन्न प्रकरण में अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। इस सम्बंध में ज्ञापन देने आए आर एस अधिकारी ने बताया की इस विषय को लेकर संदीप भूषण फेसबुक हेड मदनापुर हैदराबाद भी इस कार्य मे शामिल है, उन्होंने भी इस कार्य मे जानबूझ कर सहयोग किया है, उन पर भी कार्यवाही करने की मांग कोतवाली थाना प्रभारी राजीव भदौरिया से की है