हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर एक दिन पहले (रविवार) ही उसने सुरक्षाबलों के साथ काम करने वाले एक स्थानीय युवक की पिटाई करते उसका वीडियो बनाया। इस वीडियों में समीर टाइगर युवक को कह रहा है कि वह 44 आरआर के मेजर रोहित शुक्ला को जाकर कहे कि अगर दम है तो सामने आकर दिखाए। शेर जंगल में खुला घूम रहा है। रविवार शाम को यह वीडियो वायरल हुआ और सोमवार सुबह मेजर रोहित शुक्ला के दस्ते ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान मेजर शुक्ला दायें बाजू में गोली लगने से घायल हो गए, लेकिन घायल होने के बावजूद मेजर और उनके दस्ते ने मात्र आधे घंटे में ही समीर टाइगर और उसके एक साथी कमांडर आकिब खान को ढेर कर बता दिया कि भारतीय सेना शेर का शिकार करना जानती है।
समीर टाइगर ने पूर्व विधायक और मंत्री सइद बशीर अहमद के घर और हवल पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले की वारदातों को भी अंजाम दिया था। इसके अलावा उसने कई नागरिकों को सुरक्षाबलों का मुखिबर होने के संदेह में पीटा और कईयों को अगवा भी किया। उसने कसबयार पुलवामा के दो युवकों बशीर अहमद डार और अल्ताफ अहमद डार को भी अगवा किया था। अल्ताफ को जहां उसे जख्मी हालत में ¨जदा छोड़ दिया था वहीं बशीर की मौत हो गई थी। बीते साल उसने 44 आरआर के एक गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया था, लेकिन जवाबी कार्रवाई पर भाग निकला था। इसके बाद उसने कई लोगों के घरों में दाखिल होकर उन्हें पीटा व उनसे सुरक्षाबलों के खिलाफ बयान दिलाते हुए उनके वीडियो भी जारी किए थे।