उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

कलेक्टर परिसर के बाहर हो रहा विज्ञापन…. वाहनों का शोरूम खुला, शासकीय कार्यालय के बाहर

कलेक्टर परिसर के बाहर हो रहा विज्ञापन….
वाहनों का शोरूम खुला, शासकीय कार्यालय के बाहर
देवास।
कलेक्टर परिसर के बाहर किसी भी प्रकार का नीजि विज्ञापन करना दंडनीय कहा व माना जाता है, शासकीय विभाग के इस परिसर में विज्ञापन करना नियम के विरूद्ध है तो कलेक्टर को यहाँ क्यों नहीं दिखा वाहनों को विक्रय करने का विज्ञापन व अस्थाई बनाया गया शोरूम। जबकि वर्तमान कलेक्टर के पूर्व अन्य कलेक्टरों ने इस प्रकार की कोई कोताही होने ही नहीं दी थी। कलेक्टर की इस प्रकार की सोच के आगे अब ये कहा जा सकता है की कलेक्टर कार्यालय के बाहर अन्य प्रकार का धरना व विज्ञापन करने में कोई दंड नहीं होगा।
कलेक्टर परिसर के बाहर विज्ञापन करना या धरना प्रदर्शित करना कानूनी तौर पर दंडनीय माना जाता है, मगर यहाँ मामला ही उल्टा चल रहा है, यहाँ बगैर किसी इजाजत के वाहनों का अस्थाई शोरूम बना दिया गया। कहा जाये तो उक्त शोरूम बनाना कलेक्टर की इजाजत के बिना नहीं बनाया जा सकता किंतु शासकीय कार्यालय परिसर के ठीक बाहर इस प्रकार का शोरूम बनाना शासन के नियमों की अव्हेलना करने के बराबर है। यहाँ पर अब बना दिया गया शोरूम केंद्र जहाँ सरकार सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं वाले बोर्डों को शोरूम के पीछे छुपा दिया गया। बताया जाता है की शोरूम वालों ने अनुमति मिली या नहीं मिली इस प्रकार के स्थान का कहीं भी अता-पता नहीं है। कलेक्टर द्वारा धरना प्रदर्शन स्थान व आए दिन प्रदर्शनियों व शोरूम के लिए मंडूक पुष्कर के बाहर तय स्थान है। उसके बावजूद यहाँ पर इस तरह की अनुमति देना ये सोच का विषय है। शोरुम वालों का कहना है कि हमारे पास अनुमति है वहीं अनुमति देखने पर स्थान का वर्णन कहीं भी नहीं था जिस पर हमारे प्रतिनिधि को शोरुम वालों ने कहा कि हम तो कुछ समय के लिए ही यहां बैठे हैं। अब ऐसी अनुमति देने के बाद कलेक्टर परिसर की दीवार बन गई खुराना मोटर्स का शोरूम।