ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनेतिक दलों में प्रत्याशियों की होड़ बढ़ती जा रही है । कांग्रेस में पन्ना विधानसभा के कई दावेदार हैं जिनमे ठाकुर प्रत्यासी और ब्राम्हण प्रत्यासी प्रमुख रूप से दौड़ में आगे हैं । कांग्रेस में पूर्व विधायक श्री कांत दुबे की छवि स्वच्छ होने के साथ ही उनके पिताजी हेतराम दुबे के नाम का भी पर्याप्त फायदा मिलता है ।दूसरे ब्राह्मण प्रत्यासी श्री कांत दीक्षित हैं जो वर्तमान में जिला कांग्रेस महामंत्री की भूमिका में होने के साथ ही पन्ना की राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं उनका खनन व्यवसाय में दखल होने के साथ ही समाज के सभी तबकों में उनका जुड़ाव है उनकी छवि उदार व लोगों की मदद करने बाली है वह कांग्रेस से जिताऊ प्रत्याशी माने जा रहे हैं । वही ठाकुर प्रत्याशियों के पन्ना विधानसभा में जनता के बीच कोई भी जनाधार नही है व लोगों ने उनके नाम ही सुन रखे हैं जनता शक्ल से ठाकुर नेताओं से बाकिफ नही है लोगों ने उनके न ही पढ़ या सुन रखे हैं उनका आधार भी केवल एकाध अखबार की कृपा पर निर्भर है । इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तो बनता दिख रहा है लेकिन उसका फायदा उपयुक्त उम्मीदवार को टिकट मिलने पर ही हो सकता है । क्योंकि जनता अधिकारियों की तानाशाही से तंग है तो वर्तमान प्रतिनिधियों के नाकारापन से उकता चुकी है ।इसी एक बात का फायदा कांग्रेस को मिलेगा , कांग्रेस इतने सालों मे कभी भी विपक्ष की भूमिका में कहीं नही दिखी ।अब जीत या हार का सेहरा उसी पार्टी के सिर पर बंधेगा जो अच्छे प्रत्यासी को उतारने में कामयाब होगी ।
( नीलमराज शर्मा नीलू पन्ना )