होम

पन्ना – मशीनों से रकम ट्रकों से दिखावा ।

(नीलू शर्मा )
पन्ना के अजयगढ़ में सभी रेत खदाने स्वीकृत जगह पर नही चल रहीं हैं क्योंकि स्वीकृत जगह पर रेत है ही नही । सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन जिगनी में हो रहा है । जिगनी घाट की नीलामी नही हुई है व इस घाट में ही बालू के होने से सभी लोग यहां से अवैध उत्खनन कर रहे हैं । इसके अलावा नदी से लगे खेतों से भी बालू का उत्खनन किया जा रहा है । इस अवैध उत्खनन में ऊपर से नीचे तक पूरी प्रक्रिया से काम होता है ।जिसमे राजस्व एवं पुलिस व गांव के कुछ लोगों को नियमित बंधी हुई राशि मिलती है जो कि प्रत्येक गाड़ी के हिसाब से तय होती है । इसके अलावा मासिक क़िस्त भी कुछ लोगों को दी जाती है । इस राशि के एवज में अधिकारी कार्यवाही होने से पूर्व ही अवैध उत्खनन कर्ताओं को बता देते हैं जिससे अवैध उत्खनन कर्ता अपनी मशीनों को वहां से हटा लेते हैं । इसके बाद अवैध रेत के परिवहन को करने बाले ट्रक व डंफरो पर कार्यवाही का दिखावा किया जाता है । जिसमे ओवरलोडिंग का केश बना कर कार्यवाही की इति श्री हो जाती है । ट्रक व डंफरो पर हुई कारवाही का पूरा खर्च अवैध उत्खनन कर्ता वहन करते हैं । इस प्रकार ये खेल चलता रहता है । शिवराज सरकार की अत्यधिक बदनामी का एक कारण रेत का अवैध उत्खनन भी है इसके लिए नेताओं को छूट दी गईं है आखिर चुनाव भी तो हैं ।