तिवारी होगें देवास पुलिस अधीक्षक
देवास। लगातार स्थानांतरण की दौड़ में अब पुलिस अधीक्षक के भी स्थानांतरण किये गए हैं, कहा जाये तो स्थानांतरण करने पर इसका असर आगामी चुनाव पर दिखाई देगा। प्रदेश भर में तबादलों को लेकर यह भी कहा जा रहा है की बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये भी तबादलें किये गए हैं। हाँलाकि इस पर कितना असर होगा, ये आगे पता लगेगा। फिलहाल तो प्रदेश भर के 23 क्षेत्रों से पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।
देवास से पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह का स्थानांतरण रतलाम किया गया है वहीं इनके स्थान पर छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को भेजा गया है। बताया जाता है की सोमवार तक दोनों अधीक्षक अपने-अपने नवीन क्षेत्र में पद संभाल लेंगे।