मध्य प्रदेश

एस पी क्या करें ऊपर से सीधे आते हैं थाना प्रभारी !

पन्ना – पन्ना एस पी रियाज इक़बाल का ट्रांसफर पन्ना से हो गया है और उनकी जगह विवेक सिंह लेंगे जो कि अभी इंदौर पश्चिम में पुलिस अधीक्षक की भूमिका में थे । रियाज इक़बाल साहब का कार्यकाल लगभग औसत रहा है । अपराधियों की धड़ पकड़ में उन्होंने पुरुस्कार भी प्राप्त किया लेकिन अवैध बालू व दारू का विक्रय लगातार चलता रहा ।इसके साथ ही गऊ तस्करी के बड़े मामले सुर्खियों में रहे जिसमे थाना प्रभारी के साथ मार पीट की घटना की भी बड़ी चर्चा रही । बालू के मामले में कोई भी एस पी आ जाये जब तक थाना प्रभारी चाहते रहेंगे अवैध उत्खनन चलता रहेगा । आज के परिवेश में अधिकतर थाना प्रभारी ऊपर से आते हैं और सीधे संबंधित थानों के लिये उनकी डायरेक्ट पोस्टिंग होती है । ऐसे में कई प्रकार से समानांतर सत्ता चलती रहती है । नए एस पी युवा हैं और अनुभवी भी हैं हम आशा कर सकते हैं उनका कार्यकाल अच्छा और सफल हो । पन्ना में एकाध थानों में ही अराजकता या अवैध व्यापार फल फूल रहे हैं तो चुनावी साल होने की बजह से अवैध धंधों और गुंडागर्दी व अराजकता अवैध बशूली पर रोक रहेगी येसी आशा पन्ना जिले वाशी कर सकते हैं ।