होम

कांग्रेस नही बहुजन लड़ेगी पन्ना विधानसभा से चुनाव ? (नीलमराज शर्मा नीलू )

पन्ना – मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव एकदम रोचक होने जा रहे हैं कारण कांग्रेस का बहुजन पार्टी के साथ होने बाला गठबंधन । हमारे पुख्ता सूत्रों के अनुसार
प्रदेश में कांग्रेस के साथ जाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस पार्टी से 30 सीटों की मांग की है जबकि कांग्रेस गठबंधन दलों को कुल 30 ही सीटें देने पर विचार कर रही हैं जिसमे बहुजन समाज पार्टी को 20 और समाजबादी पार्टी को 5 तथा अन्य दलों को 5 सीटें देने को ही तैयार है ।
बहुजन समाज पार्टी ने उन सभी जगह पर सीट मांगी है जहां पर वह दूसरे नम्बर पर रही है पन्ना विधानसभा में पिछले चुनाव में बहुजन के प्रत्याशी दूसरे नम्बर थे ।
एक फार्मूले के तहत कांग्रेस के नेताओं को बहुजन समाज पार्टी को दी गई सीटों पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है ।
जबरदस्त एन्टी इनकंबेंसी झेल रही भाजपा के लिए ये गठबंधन खतरे को और बढ़ाने वाला होगा क्योंकि लगभग दस विधानसभा में टक्कर व हरेक विधानसभा में बहुजन के 4 से 10 हजार वोट हैं
इस गठबंधन से कांग्रेस के जिले स्तर के उन नेताओं के माथे पर भी चिंता की लकीरें है जो विधानसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे थे