उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

कमलनाथ और सिंधिया को खुले रूप से चुनौती चुनाव इंदौर, भोपाल, मन्दसौर आकर लड़े – प्रभात झा


प्रभात झा का बयान- हम चौथी बार सरकार बनाएंगे ,आगामी 25 साल तक भाजपा सरकार बनाते रहेंगे।
चुनाव को चुनोती मानते है, चुनोती से डरते नही है

देवास। भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा ने भाजपा कार्यालय आकर जिले के सभी राजनेताओ के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक ली। जहाँ मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम चुनाव को चुनौती मानते है लेकिन चुनौती से डरते नहीं है।
कमलनाथ के मप्र को बलात्कारी प्रदेश कहने वाले बयान पर प्रभात झा ने प्रहार करते हुए कहा कि मुझे बहुत शर्म आई, जब यह कहा गया। ऐसा कहकर वह अपने मुंह पर खुद कालिख पोत रहे है। मप्र ने उन्हें वर्षों से सांसद बनाया। एक दो घटनाओं से पूरा मप्र बलात्कारी नहीं कहलाएगा। यह उद्योगपति और सेठ की भाषा बोल रहे। ये राजनेता की भाषा नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी को इन्हें बाहर करना चाहिए। इनको अब छिंदवाड़ा में भी महंगा पड़ेगा। इस बात को लेकर हम गांव-गांव जाएंगे। प्रभात झा ने कमलनाथ और सिंधिया को खुले रूप से चुनौती देते हुए कहा कि वह संसदीय क्षेत्र छोड़कर इंदौर, भोपाल, मन्दसौर आकर लड़े। ये सिर्फ अपने – अपने क्षेत्र के नेता है। प्रदेश के नहीं, आप इन्हें चुनौती मानने वाला सवाल जब पूछते है तो मुझे लगता है आप मुझे चांटा मार रहे है। मेरा अपमान कर रहे है।