देवास के चामुंडा कांप्लेक्स स्थित दिलीप नाश्ता पॉइंट पर दिनदहाड़े गोली चलने से क्षेत्र में सन सनी फैल गई। गोली चलाने वाले हमलावर ने दिलीप नाश्ता पॉइंट के संचालक के पुत्र अंकित खुशलानी पर देसी कट्टे से फायर किया ओर भाग गया। जिससे अंकित खुशलानी गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल उपचार के लिए आम लोग लेकर पोहोंचे।यहां डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल अंकित को इंदौर रेफर कर दिया गया।
वही हमलावर ने खुद नशे की हालत में खुद कोतवाली थाने पर सरेंडर कर दिया और पुलिस को बताया कि घायल अंकित से 3 लाख रु लेने थे जिसपर घायल अंकित आनाकानी कर रहा था इसी वजह से देसी कट्टे अंकित पर फायर कर दिया।पुलिस हमलावर दिलीप परिहार पर विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।