होम

भाजपा में पोस्टर बार….

(नीलमराज शर्मा नीलू )
पन्ना – पन्ना शहर में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के फ्लेक्स पोस्टर चौराहों पर लगे हुए हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं । दो दिन पूर्व से लगे इन पोस्टर से भाजपा का अंतर्कलह साफ देखा जा सकता है । विधानसभा चुनाव से पूर्व नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नही छोड़ते दिख रहे हैं । पन्ना के मुख्य चौराहे गांधी चौक और प्राणनाथ चौक (कचेहरी चौराहा) पर लगे इन फ्लेक्स में आज सुबह सांसद नागेंद्र सिंह और पन्ना जिले के भाजपा के अध्यक्ष सतानंद गौतम की तस्वीर इन पोस्टर पर अलग से चस्पा की गई है । जबकि कुछ फ्लेक्स अभी भी पूर्ववत हैं । अचानक ही इन फ्लेक्श में अलग से तस्वीरे लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर पहले ही ये फ़ोटो क्यों नही लगायी गयीं या फिर दवाव के कारण अलग से जिला अध्यक्ष को लगाया गया कारण जो भी हो ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आएंगे घमासान त्यों त्यों बढ़ना तय है ।