उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्‍जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र से प्रशासन ने हटाई 35 अवैध दुकानें

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र से बुधवार दोपहर स्थानीय प्रशासन ने पूजन और अन्य सामग्रियों की 35 अवैध दुकानें हटा दीं। कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने और मार्ग सौंदर्यीकरण करने के लिहाज से की गई।

मालूम हो महाकाल मंदिर भस्मारती द्वार के समीप बीते शनिवार को विष्णु पांचाल नामक श्रद्धालु की दुकानदार अमित त्रिवेदी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमले में विष्णु की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी।

विवाद विष्णु के आठ साल के बेटे अंश के हाथों से दुकान पर रखी तस्वीर गिरने को लेकर हुआ था। हत्याकांड के बाद प्रशासन ने अवैध दुकानें हटाने को लेकर सख्ती दिखाई। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल दल-बल के साथ दोपहर 12 बजे कार्रवाई करने पहुंचीं।

चली जेसीबी

प्रशासन ने एक-एक कर तकरीबन 35 दुकानों को जेसीबी से तुड़वाया। एक सांची पार्लर भी तोड़ दिया। समय की कमी के कारण बड़ा गणेश मंदिर के साइड की 10 और माधव सेवा न्यास के सामने रखी तकरीबन 20 दुकानें नहीं हटाई जा सकीं। प्रशासन ने इन्हें गुस्र्वार को हटाने की बात कही है।