कोलंबो। श्रीलंका को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए देश के 100 से अधिक शहरों ने सिगरेट बेचना बंद कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में सिगरेट से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था। इसी के बाद कई शहरों के दुकानदारों और व्यापारियों ने सिगरेट बिक्री के बहिष्कार का निर्णय लिया।
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक फिलहाल देश के 107 शहर इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री रंजीता सेनारत्ने ने बताया कि वर्ष 2019 में इनकी संख्या 200 हो जाएगी।
गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार ने देश में तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने के चलते कई कदम उठाए हैं। तंबाकू पर अधिकतम कर 90 फीसद करने के साथ ही सिगरेट के पैकेट के 80 फीसद हिस्से में चेतावनी चित्र छापने का निर्देश दिया गया है।
सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में इसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। श्रीलंका सरकार वर्ष 2020 तक तंबाकू के उत्पादन पर रोक लगाने पर भी विचार कर रही है।