होम

रक्षाबंधन पर अतिरिक्त फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो, भारी भीड़ को देखते हुए किए गए इंतजाम

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए शनिवार और रविवार को अतिरिक्त फेरे लगाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने शुक्रवार को बताया कि जिन मेट्रो लाइनों पर सेवा सुबह 8 बजे शुरू होती है, वहां इन दो दिन सेवा सुबह 6 बजे शुरू होगी.

बयान के मुताबिक, “दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपने शनिवार/रविवार की समयसारणी की तुलना में रक्षाबंधन से पहले शनिवार शाम को 253 अतिरिक्त फेरे और रक्षाबंधन के दिन रविवार को 598 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.”

जिन स्टेशनों से मेट्रो सेवा जल्दी शुरू होगी, वह जहांगीरपुरी-समयपुर बादली सेक्शन (येलो लाइन), मुंडका-सिटी पार्क सेक्शन (ग्रीन लाइन), बदरपुर बार्डर-एस्कार्ट मुजेसर सेक्शन (वॉयलट लाइन), मजलिस पार्क-लाजपत नगर सेक्शन (पिंक लाइन) और जनकपुरी वेस्ट-बोटनिकल गार्डन (मैजेंटा लाइन) है.

डीएमआरसी ने कहा कि इन दो दिनों में भारी भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और टिकटकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर रोजाना औसतन लगभग 27 लाख यात्री सफर करते हैं. पिंक लाइन का दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण परिसर-लाजपत नगर खंड छह अगस्त को यात्रियों के लिए खोल दिया गया था. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क वर्तमान में 296 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें 214 स्टेशन शामिल हैं.