होम

सहवाग बोले सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले को जीतकर भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन होने पर भी फैंस खुश हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने बताया है कि विराट कोहली का लक्ष्य कुछ और है.

जी हां, एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘ये बहुत बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता इससे विराट को बहुत ज्यादा फर्क पड़ता होगा. उनके लिए लाइफ में पहला गोल है भारत को जीत दिलाना और दूसरा है सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना.”

साथ वीरु ने ये भी कहा कि मौजूदा समय में कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा नहीं है जो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ता नज़र आ रहा हो. विराट कोहली मौजूदा समय में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को धवस्तक कर सकते हैं.

साथ ही वीरु ने कहा कि ”बाकी आईसीसी की रैंकिंग से विराट को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता उन्हें अपना काम करना है.”

भारतीय टीम अब 30 अगस्त से साउथएम्पटन में शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारी में लगी है.