सीएसपी ने सट्टा सामग्री सहित 11 आरोपी पकड़े
देवास। मुखबिर की सूचना पर सीएसपी द्वारा सिविल लाईन व कोतवाली पुलिस के साथ शहर के कंजर माहेल्ले से सट्टा लगाते हुए 11 -12 आरोपियों के पास से नगदी व सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
सीएसपी शंकुन्तला रूहल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंजर मोहल्ले में जुआ घर चल रहा है जिस पर सीएसीपी द्वारा सिविल लाईन व कोतवाली पुलिस के साथ कंजर मोहल्ले में जहा कई दिनों से सट्टा बड़े पैमाने पर चल रहा था वहा पर छापा मार कार्यवाही की गई मौके पर पुलिस को आरोपी असलम खान के निवास से सट्टा सामग्री, ताश के पत्ते व नगदी करीब 7 हजार रूपये पुलिस ने बरामद किये हैं। सीएसपी शकुंतला रूहल ने बताया की आरोपी कई दिनों से इस प्रकार का व्यवसाय संचालित कर रहा था, सूचना मिलने पर दबिश दी गई, जिसके चलते 11 से 12 आरोपीयों को भी पकड़ा गया है। पुलिस थाने में सभी पकड़े गये आरोपियों के कपड़े तक उतरवा दिये गए थे।