उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

देवास में ड्रोन कैमरे से हुई नालों की वीडियोग्राफी देखने के लिए लगी रहवासियों कीभीड़ दस करोड़ से अधिक राशि से होगा नालों का निर्माण


देवास में ड्रोन कैमरे से हुई नालों की वीडियोग्राफी
देखने के लिए लगी रहवासियों कीभीड़
दस करोड़ से अधिक राशि से होगा नालों का निर्माण

देवास। बारिश का पानी शहर से बाहर निकालने का काम अमृत योजना के तहत होगा। इसके तहत भोपाल से आई कंपनी वेबकास ने दो दिन से नालों का ड्रोन से सर्वे किया। नगर निगम के अनुसार अमृत योजना में स्टॉर्म वाटर ड्रेन में शहर के नालों में विकास के लिए 14 नालों प्रस्ताव पहुंचाए थे। पहले पांच नालों के काम के लिए भोपाल से वेबकॉम कंपनी की टीम ने सोमवार , मंगलवार को नालों का ड्रोन से सर्वे शुरू किया। कंपनी के लोगों ने श्मशान व बालगढ़ क्षेत्र में दो नालों का सर्वे भी किया गया है। जिनकी भोपाल स्तर पर डीपीआर तैयार होकर काम किया जाएगा। नगर निगम परियोजना के इंजीनियर जगदीश वर्मा ने बताया कि पहले चरण में 5 नालों का सर्वे किया जा रहा है। काम करीब 11 करोड़ रुपए का है। रिपोर्ट भोपाल जाएगी बाकी काम भी वहीं से होगा।