उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

आदिम जाति कल्याण विभाग में लोकायुक्त का छापा

कलेक्टर कार्यलय से लगे आदिम जाति कल्याण विभाग में लोकायुक्त का छापा
देवास। गुरुवार को जिला आदिम जाति अनुसुचित जाति कल्याण विभाग में फरियादी मोहनप्रसाद कौरी के द्वारा लोकायुक्त को सूचना दी गई थी जिसमे सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ आरोपी समित रायकवार द्वारा सतवास के ग्राम लोहरदा में निलंबित छत्रवस अधीक्षक मोहन कौरी की फ़ाइल आगे बढ़ाने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की गई थी जिस पर फरियादी द्वारा 10 हजार रूपये पहले दे दिए गए थे तथा बचे हुए रूपये की बात पर उज्जैन लोकायुक्त ने फ़ोन ट्रैपिंग करवाई गई थी जिसके आधार पर बची किश्त के लिए फरियादी द्वारा आज लोकयुक्त के साथ कार्यालय में देने की बात हुई थी जिस पर लोकायुक्त ने 500 रुपये के नोटो के साथ आरोपी रायकवार को धर दबोचा।
लोकायुक्त dsp शर्मा ने बताया कि फरियादी द्वारा 28 जुलाई में इसकी शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदन की तस्दीक की गई जिस पर आवेदक की वॉइस टैपिंग की गई थी जिस पर लिपिक को आज गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।