होम

अब व्हाट्सएप से भी चेक कर सकते हैं अपना पीएनआर, इस नंबर को करें सेव

नई दिल्ली। ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने या फिर पीएनआर स्टेटस का पता करना कुछ समय पहले तक आसान काम नहीं था। इसके लिए या तो रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर कॉल करना होता था या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पीएनआर को चेक करना होता था। हालांकि, यह आसान नहीं होता था और कई बार सही जानकारी भी नहीं मिलती थी।

मगर, अब आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस देने के लिए रेलवे ने मेक माई ट्रिप के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत आपको रेल का रनिंग स्टेटस और पीएनआर के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। जानते हैं कि आपको क्या करना होगा।

  • व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा।
  • फोन पर 7349389104 नंबर को सेव करना होगा। यह मेक माई ट्रिप का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर है।
  • इसके बाद व्हाट्सएप खोलकर कॉन्टेक्ट लिस्ट को री-फ्रेश करें।
  • कॉन्टेक्ट को सर्च करें और चैट विंडो को टैप करें।
  • ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन नंबर लिखकर सेंड करें।
  • पीएनआर की स्थिति जांचने के लिए अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालें।
  • इसके बाद मेक माई ट्रिप आपको ट्रेन और पीएनआर की स्थिति भेज देगी।