साउथम्पटन। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 246 पर सिमट गई। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। धवन 3 और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
Stumps on Day 1 of the 4th Test.#TeamIndia 19/0, trail England 246 by 227 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/NPRN113TgF
— BCCI (@BCCI) August 30, 2018
इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज बुमराह ने अपना शिकार बनाया। जेनिंग्स के बाद कप्तान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट गिरा। रूट को ईशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया। वो 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो भी जल्दी आउट हो गए। उन्हें बुमराह ने चलता किया। आउट होने से पहले बेयरस्टो 6 रन ही बना सके।
इसके बाद कुक हार्दिक पांड्या का शिकार बने। कुक ने 17 रन बनाए। बटलर भी सस्ते में आउट हो गए। एक वक्त पर इंग्लैंड ने 86 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां सैम कुरन और मोइन अली ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी की।
अश्विन ने मोइन अली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले मोइन अली ने 40 रन बनाए। दूसरे छोर पर सैम कुरन डटे रहे और अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने ब्रॉड के साथ तेजी से रन बटोरे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड का स्कोर जब 240 रन था, तब ब्रॉड बुमराह का शिकार बने। इसके बाद अश्विन ने कुरन को अपना दूसरा शिकार बनाते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रनों पर समेट दिया।
कुरन ने 78 रनों की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। अश्विन और शमी के खाते में भी दो-दो विकेट आए।
इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोहली की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार दो टेस्ट में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मैच में आर अश्विन को भी मौका दिया गया है।
इंग्लैंड पिछला टेस्ट हारा था, जिसके चलते उसने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मोईन अली और सैम कुरैन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने बुधवार को अनफिट क्रिस वोक्स और ओली पोप को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में दो स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया गया है। आदिल राशिद के साथ-साथ मोईन अली को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। यह भी साफ किया गया कि इस मैच में जोस बटलर विकेटकीपिंग का दायित्व संभालेंगे, जबकि जॉनी बेयरस्टो शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस वोक्स के अनफिट होने की वजह से ऑलराउडंर सैम कुरैन को चौथे टेस्ट मैच की टीम में चुना गया है। कुरैन को इस एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। पहले टेस्ट मैच में कुरैन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया था।
टीमें : इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक, कीटन जैनिंग्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरैन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत : शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।