द एवरेस्ट स्कूल में भजन-नृत्य व मटकी फोडक़र मनाया जन्माष्टमी पर्व
देवास। द एवरेस्ट स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भजन, नृत्य के साथ ही मटकी फोड़ का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कक्षा सातवीं व नौंवी के विद्यार्थियों ने राधाकृष्ण के वेश में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खूब सराहा। अंत में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ स्पर्धा में भाग लिया और पिरामिड बनाकर ऊपर लटकाई गई मटकी तक पहुंचे।