भोपाल। ‘डे’ चक्रवात की वजह से लंबे समय तक गायब होने के बाद एक बार फिर बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार दस्तक दी। कल रात से बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी है। मालवा, निमाड़ से लेकर आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बुरहानपुर में तेज बारिश से शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है। महेश्वर में तेज बरिश के चलते ताजियों को पॉलिथीन में बांधकर निकाला गया है। प्रदेश में और भी कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर होने की खबर आ रही है।