होम

पाकिस्तान के खिलाफ धवन और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड ने अपने नाम कर लिया है. शिखर और रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है.

एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा बनाई गई यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

पहले विकेट के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप में शिखर धवन ने शानदार 114 रनों शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस साझेदारी में 95 रनों का योगदान दिया. इस दौरान धवन ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े जबकि धवन के आउट होने तक रोहित ने सात चौके और तीन छक्के लगाए.

रोहित और शिखर से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम था. सचिन और सौरव की जोड़ी ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 159 रनों की पार्टरनशिप की थी.

इतना ही नहीं एशिया कप के इतिहास में भी किसी भी टीम के ओपनर बल्लेबाज के द्वारा पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है.