blog

आयुष्मान योजना के तहत अब भारत सरकार करेगी आपका फ्री इलाज… जानिए कैसे अप्लाई करें




यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर को लॉन्च हो चुकी है. इस स्कीम के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का फ्री इलाज की सुविधा है. ऐसे में इस योजना को लेकर लोग कई सवाल पूछ रहे हैं. इन सवालों का जवाब केंद्र सरकार ने दिया है. आगे जानें इससे जुड़े 10 सवालों का जवाब.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

क्या है ये योजना?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आर्थ‍िक तौर पर कमजोर व्यक्ति को हेल्थ कवर मुहैया कराना है.  इस योजना का मकसद हर आर्थ‍िक तौर पर कमजोर शख्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल?
इस योजना के तहत आपके अस्पताल का खर्च, डे केयर सर्जरी, फॉलो-अप केयर, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में इलाज का खर्च,  नवजात के स्वास्थ्य जांच व सेवा जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ:
इस योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों को सामाजिक-आर्थ‍िक जाति जनगणना (SECC) के आधार पर चुना गया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार और शहरी भाग के आर्थ‍िक तौर पर कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है. जिन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा, उनके नाम की लिस्ट राज्य सरकारों के साथ साझा कर दी गई है. इनके अलावा  उन लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास 28 फरवरी, 2018 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का एक्ट‍िव कार्ड है.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

कहां मिलेगा फायदा?
इस योजना का फायदा आपको सरकारी अस्पताल और इस योजना में शामिल हुए अन्य अस्पतालों में मिलेगा. इन अस्पतालों की जानकारी आप योजना की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

क्या भरने होंगे पैसे?
नहीं. इस योजना का लाभ उठाने की खातिर आपको एक भी पैसा नहीं देना है. इस योजना के तहत पैकेज फिक्स हैं. जिनका फायदा आपको सेकेंडरी और टर्श‍ियरी अस्पतालों में मिलेगा. लाभार्थ‍ियों को इस योजना का कैशलेस और पेपरलेस फायदा दिया जाएगा.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

एनरोलमेंट प्रोसेस क्या है?
इस योजना में लाभार्थी परिवारों को पहले ही चुन लिया गया है. इस वजह से इसका लाभ हासिल करने के लिए आप एनरोल नहीं हो सकते हो.

लाभार्थी कैसे चुने गए हैं?
लाभार्थ‍ियों का चुनाव उनकी आर्थ‍िक स्थ‍िति के आधार पर किया गया है. इसके लिए SECC के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए  (D1, D2, D3, D4, D5, and D7) श्रेणी हैं. वहीं, शहरी भाग के लिए 11 श्रेण‍ियां तय की गई हैं.

क्या बाद में नाम जोड़ा जा सकता है?
योजना के इस फेज के दौरान नये परिवारों का नाम नहीं जोड़ा जाएगा. हालांकि जो परिवार SECC लिस्ट में हैं. इन परिवार के नये सदस्य का नाम जरूर इस योजना में जोड़ा जा सकता है.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

क्या कोई कार्ड  मिलेगा?
लाभार्थी परिवार को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य फैमिली आइडेंटिफ‍िकेशन नंबर दिया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के दौरान एक ई-कार्ड भी लाभार्थी परिवार को दिया जाएगा.

आयुष्मान भारत: यहां पढ़ें- योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब
 

ज्यादा जानकारी कहां से मिलेगी?
इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने की खातिर आप https://www.abnhpm.gov.in पर पहुंच सकते हैं. या फिर आप 14555 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. (सभी फोटो- NHA Twitter)