हैदराबाद। उमेश यादव की करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (88/6) की मदद से भारत ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी को दूसरे दिन 311 पर समेट दिया। रोस्टन चेज ने करियर का चौथा टेस्ट शतक (106) लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 295 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन इंडीज के खाते में अभी 1 रन ही जुड़ा था कि उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू (2) को बोल्ड कर दिया। रोस्टन चेज कुलदीप की गेंद पर 1 रन लेकर शतक तक पहुंचे। यह उनका भारत के खिलाफ दूसरा और कुल चौथा टेस्ट शतक है। उन्होंने 176 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। उमेश ने चेज को बोल्ड कर मेहमानों को करारा झटका दिया। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उमेश ने अगली गेंद पर गेब्रिएल को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। उमेश ने 88 रनों पर 6 विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93 रनों पर 5 विकेट था, जो उन्होंने पर्थ में जनवरी 2012 में किया था। कुलदीप ने 85 रनों पर 3 और अश्विन ने 1 विकेट लिया।
पहले दिन इस तरह गिरे थे विकेट :
पॉवेल और ब्रैथवेट ने इंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन अश्विन ने पॉवेल (22) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। ब्रैथवेट 14 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए, उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला। इंडीज को तीसरा झटका उमेश यादव ने दिया जब उन्होंने शाई होप (36) को एलबीडब्ल्यू किया, होप ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला भारत के पक्ष में ही रहा। शिमरोन हेटमेयर 12 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बने। एम्ब्रिस मात्र 18 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर कवर्स पर जडेजा को कैच दे बैठे और इंडीज की आधी टीम 113 रनों के अंदर पैवेलियन लौट गई।