होम

फेसबुक अपने 1.3 अरब यूजर्स के लिए ला रहा नया मैसेंजर, जानिए क्या होंगे बदलाव

मल्टीमीडिया डेस्क। फेसबुक अपने 1.3 अरब यूजर्स के लिए नया मैसेंजर लेकर आ रहा है। इसमें कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं जो यूजर्स को ना सिर्फ पसंद आएंगे बल्कि चैटिंग को और भी आसान और मजेदार बनाएंगे। इस अपडेट ने फेसबुक मैसेंजर को नया इंटरफेस दिया गया है साथ ही और भी कई बड़े बदलाव किए हैं।

मैंसेजर वाइस प्रेसिडेंट स्टेन चडनोवस्की के अनुसार नए मैसेंजर मे पहले से मौजूद 9 टैब्स को हटाकर महज तीन टैब्स दी गई हैं। इनमें से एक टैब में में दोस्तों के साथ की गई चैट दिखेगी, वहीं दूसरे टैब में एक्टिव यूजर्स और स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा तीसरे टैब (डिस्कवर) में गेम्स और बिजनेस से जुड़ी चैट देखने को मिलेगी।

इसके अलावा ऐप में एक नया फीचर डार्क मोड भी जुड़ने वाला है। इस फीचर को यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। साथ ही ऐप उन्हें अपनी पसंदा का बैकग्राउड कलर चुनने की भी सुविधा देती है ताकि यह और मजेदार लगे।