होम

स्मार्ट मोबाइल फोन के जरिए बुक करा सकेंगे साधारण रेल टिकट

भोपाल। भोपाल समेत पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन में रेल यात्री सोमवार से स्मार्ट मोबाइल फोन के जरिए साधारण रेल टिकट बुक करा सकेंगे। स्मार्ट मोबाइल फोन पर ये टिकट तभी बुक होंगे, जब यात्री रेलवे ट्रैक, रेलवे लाइन से 15 मीटर दूर व नजदीक के रेलवे स्टेशन से 5 किमी के दायरे में होगा। देश भर में यह सुविधा केवल भोपाल रेल मंडल समेत पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन में शुरू की गई है।

ऐसे बुक करा सकेंगे टिकट

– गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड कर, एप पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।

-लॉग इन करने के उपरांत उपलब्ध आर-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज डेबिट, क्रेडिट कार्ड, भीम एप, यूपीआई, नेट बैंकिग के जरिए कर सकेंगे।

– इस सुवधिा के टिकिट बुक करते समय दो विकल्प मिलेंगे। पहला, पेपर लेस टिकिट का व दूसरा पेपर टिकिट का। पेपरलेस टिकट वाला विकल्प चुनने पर मोबाइल पर उपलब्ध टिकट ही मान्य माना जाएगा। इसका मोबाइल से स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकेगा और न ही किसी अन्य मोबाइल पर भेज सकेंगे। पेपरलेस टिकट बनाने पर इसे निरस्त करने की सुविधा नहीं होगी।

– पेपर टिकट बुक करने के पश्चात इसे प्रारंभ करने के स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन से प्रिंट किया जा सकेगा। प्रिट लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व बुकिंग आईडी का उपयोग करना होगा।