इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर के निरंजनपुर बस स्टेशन पर खड़ी आई-बस में सोमवार रात आ लग गई। क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना तो दी, लेकिन राहुल गांधी के रोड शो के कारण फायर ब्रिगेड करीब आधा घंटा देरी से घटनास्थल पहुंची। बस में लगी आग पर रात करीब 11.30 बजे काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक बस खाक हो चुकी थी।
आई-बस बस स्टेशन के पास ही खड़ी थी इसलिए बस स्टेशन का भी काफी हिस्सा आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. के सीईओ संदीप सोनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में कोई यात्री नहीं था और वह यार्ड में जाने वाली थी।
ड्राइवर का कहना है कि उसने बस के पिछले हिस्से से आग निकलती हुई देखी तो तुरंत बस स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की। सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सीईओ के मुताबिक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।