होम

INDvsWI: अपने घर में वनडे सीरीज जीत का छक्का लगाने पर निगाहें

टीम इंडिया जब गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में मैदान में उतरेगी तो उसकी निगाहें सीरीज जीतने पर टिकी रहेगी। भारतीय टीम का इरादा अपने घर में लगातार छठी वनडे सीरीज जीत हासिल करने का रहेगा।

भारत को अपने घर में पिछली वनडे सीरीज हार दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2015-16 से हार झेलनी पड़ी थी, जब मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। इसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में अपराजेय बनी हुई है। इस दौरान उसने न्यूजीलैंड को दो बार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को एक बार हराया।

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पिछले साल वेस्टइंडीज को उसी के घर में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से शिकस्त दे चुकी हैं। इस बार भी माना यह जा रहा था कि भारत अनुभवहीन कैरेबियाई टीम को आसानी से हरा देगा लेकिन जेसन होल्डर की अगुआई वाली मेहमान टीम ने जबर्दस्त संघर्ष किया। चार मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे हैं और उसे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पांचवें और अंतिम मैच में हार से बचना होगा। मुंबई में चौथा मैच रिकॉर्ड 224 रनों से जीत टीम इंडिया लय में आ चुकी हैं और उम्मीद करनी चाहिए कि वह इसे बनाए रखते हुए घर में वनडे सीरीज जीत का छक्का लगाएगी।

भारत की अपने घर में पिछली 5 सीरीज जीत

न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया (5 मैचों की सीरीज) 2016-17

इंग्लैंड को 2-1 से हराया (3 मैचों की सीरीज) 2016-17

ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया (5 मैचों की सीरीज) 2017-18

न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया (3 मैचों की सीरीज) 2017-18

श्रीलंका को 2-1 से हराया (3 मैचों की सीरीज) 2017-18