इंदौर। स्कूल संचालिका का ब्रेसलेट बेचने दुकान पर गए संदिग्ध दंपती की तस्वीर पुलिस ने जारी की है। कनाड़िया थाना टीआई अनिलसिंह चौहान के मुताबिक घटना 9 नवंबर की है। रश्मि सिरवाल निवासी अर्जुन नगर (देवास) की शिकायत पर जांच की जा रही है।
रश्मि ने बताया था कि वे स्कूल संचालित करती हैं। वे अपने पति के साथ संचार नगर इंदौर स्थित शगुन रेसीडेंसी में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने आई थीं। वहां पता चला कि उनका ब्रेसलेट गायब है। उन्होंने कई स्थानों पर तलाशने के बाद पुलिस को शिकायत की। अगले दिन रश्मि के रिश्तेदार कुछ जेवरों का भुगतान करने इलाके की मान्या ज्वेलर्स पर गए थे। वहां उन्हें संदिग्ध दंपती उक्त ब्रेसलेट लेकर दुकान पर खड़ा मिला, जो उसे बेचने के लिए आया था।
रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि दुकानदार ने ब्रेसलेट का बिल मांगा तो दंपती फरार हो गया। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दंपती की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।