जासूसी शुरू, कान फूंकू तैयार
देवास। मतदान में 6 दिन शेष पर भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जासूस लग गये है अपने काम में। चुनाव के दौरान प्रत्याशी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वे अपने और बेगाने पर अपनी नजरें जमाए रखे हुए है। हर किसी की गतिविधि की जासूसी शुरू हो गई है 5 विधानसभा के राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों पर इन जासूसों की नजरें उल्लू की तरह टकाटक लगी हुई है और इनसे ये प्रत्याशी घबराये हुए है। क्योंकि इन जासूसों का चेहरा कोई भी नहीं जानता और जासूसों को रोजाना पार्टी प्रत्याशी को रात को सूचना देता है। क्योंकि इनके कारण कांग्रेस और भाजपा में अधिकृत प्रत्याशी को अभी भी भीतर का भय सता रहा है क्योंकि असंतुष्ट कब्र खोदने के लिए हाथों में कुंदलिया ले चुके है इस कारण प्रत्याशी भयभीत है और वह अपने जासूस से इस मामलें में पुरी निगरानी भी रखवाये हुए है फिर भी भय है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। और चर्चाएं चल रही है कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे गली, मोहल्लों के युवा वर्ग के लड़कों का कहना है कि इस बार परिवर्तन करने का विचार बनाया जा रहा है लेकिन विकल्प नही होने के कारण किसी भी बटन दबाया जा सकता है। क्योंकि इनके कारण प्रत्याशी अपनी राजनीति का आंकलन कर सकता है जिससे आने वाले दिनों में उसे जनता के बीच रहना पड़े। पर अब देखना यह है कि एक सप्ताह बाद मतदाता क्या करते है यह तो मतदान करने के बाद ही पता चलेगा………..!