मल्टीमीडिया डेस्क। विराट कोहली ने रविवार को सिडनी में तीसरे टी20 मैच में नाबाद फिफ्टी लगाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दिलाई। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाई। विराट ने मैच विजयी पारी खेलने के साथ ही एक खास विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
विराट ने इस मैच में 61 रनों की नाबाद पारी खेली और यह उनका अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 19वां अर्द्धशतक था। उन्होंने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा फिफ्टी (19) लगाने के रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में इन दो भारतीय दिग्गजों का दबदबा रहा है। इस मामले में रोहित और विराट के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल आते हैं जो 75 मैचों में 16 फिफ्टी लगा चुके हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा 2271 रनों का रिकॉर्ड दर्ज हैं।
विराट ने 65 मैचों की 60 पारियों में 49.25 की औसत से 2167 रन बनाए हैं। वे अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए लेकिन उनके नाम 19 फिफ्टी दर्ज हैं। रोहित को इस मंजिल तक पहुंचने के लिए ज्यादा मैच खेलने पड़े। रोहित 90 मैचों की 82 पारियों में 32.89 की औसत से 2237 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 19 अर्द्धशतक जड़े हैं। रोहित के नाम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का कीर्तिमान भी दर्ज है।
भारत ने सीरीज बराबर की
सिडनी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए। मेजबान टीम को कप्तान एरोन फिंच (28) और डार्सी शॉर्ट (33) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। वैसे इसके बाद घरेलू टीम का मध्यक्रम लड़खड़ाया और वह विशाल स्कोर नहीं बना पाई। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 27 और मार्कस स्टोइनिस ने 25 रन बनाए। कृणाल पांड्या ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। शिखर धवन (41) और रोहित शर्मा (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की भागीदारी की। इसके बाद विराट ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक (22 नाबाद) ने उनके साथ 60 रनों की अविजित भागीदारी की।