देशहोम

ISRO की अंतरिक्ष में एक और छलांग, 31 उपग्रहों के साथ PSLV- C 43 लॉन्च

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए एक साथ 31 उपग्रह लॉन्च किए हैं। स्पेस एजेंसी ने देश के पृथ्वी निगरानी उपग्रह समेत आठ देशों के कुल 31 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े हैं जिन्हे लेकर पीएसएलवी-सीए रॉकेट श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भर चुका है।

इसरो के अनुसार पीएसएलवी-सीए 380 किलोग्राम का हायपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रह जिनका संयुक्त वजन 261.5 किलोग्राम है, लेकर जाएगा। पीएसएलवी रॉकेट की उपग्रह प्रक्षेपण प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पूरा मिशन रॉकेट के उड़ान भरने के 112 मिनट में पूरा हो जाएगा।

पृथ्वी की सतह का अध्ययन करेगा

एचवाईएसआईएस उपग्रह का प्राथमिक उद्देश्य पृथ्वी की सतह, इंफ्रारेड एवं शॉर्ट वेव इंफ्रारेड क्षेत्रों व इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पैक्ट्रम का अध्ययन करना है। 23 सैटेलाइट अमेरिका केगुरूवार को छोड़े जाने वाले उपग्रहों में एक छोटा और 29 नैनो सैटेलाइट शामिल हैं। ये कुल आठ देशों के हैं।

अमेरिका के अकेले के 23 उपग्रह हैं। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड्स व स्पेन के हैं। इसरो की व्यावसायिक कंपनी एंट्रीक्स कार्पोरेशन के जरिए विदेशी सैटेलाइटों को व्यावसायिक आधार पर छोड़ा जा रहा है।

-भारत, अमेरिका, स्पेन समेत आठ देशों के हैं ये सैटेलाइट

-पीएसएलवी-सीए के मार्फत पूरी प्रक्रिया 112 मिनट में पूरी करेगा