जयपुर। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि बोर्ड आईपीएल 2019 के सभी मुकाबलों को भारत में कराने के लिए अपनी हर संभव कोशिश कर रहा है।
अब तक आगामी आईपीएल की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं और ना ही आयोजन स्थलों की ही घोषणा हुई है क्योंकि बीसीसीआई 2019 में होने वाले आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहा है। बीसीसीआई को डर है कि आम चुनावों की तारीखें आईपीएल की तारीखों से टकरा सकती हैं। आईपीएल की नीलामी के दौरान चौधरी ने कहा कि भारत से बाहर एक भी मुकाबला आयोजित ना हो, इसकी हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की वजह से आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह से मई के मध्य सप्ताह तक आयोजित होने की संभावना है। चुनावों की वजह से 2009 में पूरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था, जबकि 2014 में सत्र के कुछ मुकाबले यूएई में आयोजित किए गए थे।