होम

Ind vs Aus: विराट का कमाल, ध्वस्त किया द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के विराट कोहली गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। विराट एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

विराट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क के शिकार बने। वे 82 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर एरोन फिंच को कैच थमा बैठे। विराट ने जैसे ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को 82 पर पहुंचाया, उन्होंने खास मुकाम हासिल किया। विराट के इस कैलेंडर वर्ष में 1138 रन हो गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त किया, द्रविड़ ने 2002 में विदेशों में 1137 रन बनाए थे। वैसे उनके पास इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका रहेगा क्योंकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी अभी बाकी हैं।

विराट के लिए यह वर्ष शानदार साबित हुआ है। उन्होंने द. अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरों के बावजूद इतने ज्यादा रन बनाए। विराट ने वर्ष की शुरुआत में द. अफ्रीका में 3 टेस्ट मैचों में 286 रन बनाए। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड में अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारा और 5 टेस्ट मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन कर 593 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 शतक भी लगाए। वे इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पांच पारियों में एक शतक की मदद से 259 रन बना चुके हैं।

भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में विदेश में ज्यादा टेस्ट रन

  • 1138 विराट कोहली (2018)
  • 1137 राहुल द्रविड़ (2002)
  • 1065 मोहिंदर अमरनाथ (1983)
  • 918 सुनील गावस्कर (1971)