नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कटौती का फायदा आम लोगों को मिल रहा है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी तेल के दामों में कटौती हुई है। पेट्रोल की कीमतें आज के बदलाव के बाद 2018 के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गईं जबकि डीजल की कीमतें अप्रैल के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।
आज तेल के दामों में कमी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.55 रुपए रही है। जबकि डीजल की कीमत 63.62 रुपए हो गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 75.18 रुपए प्रति लीटर रही वहीं डीजल की कीमत 66.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमशः 72.16 रुपए और 71.65 रुपए में बेचा गया, जबकि डीजल की कीमत इन शहरों में क्रमशः 67.16 रुपए और 65.37 रुपए पर प्रति लीटर रही।
इससे पहले गुरुवार के बदलाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 69.79 रुपए की तुलना में 69.74 रुपए रही है। जबकि डीजल की कीमत गुरुवार को सात पैसे प्रति लीटर गिरकर 63.76 रुपए हो गई