होम

Ind vs Aus: जडेजा की निगाहें तीसरे वनडे में इस खास रिकॉर्ड पर

मल्टीमीडिया डेस्क। टीम इंडिया शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराकर दौरे का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। इस मैच में कई खिलाड़ियों के पास निजी उपलब्धियां पाने का मौका रहेगा। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की निगाहें इस मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड को बनाने पर रहेगी। वे स्पेशल रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के तीसरे ऑलराउंडर बनना चाहेंगे।

30 वर्षीय जडेजा वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे ऑलराउंडर बनने की दहलीज पर है। वे 146 वनडे मैचों में 30.61 की औसत से 1990 रन बनाने के साथ ही 35.09 की औसत से 171 विकेट ले चुके हैं। उन्हें यह खास मुकाम हासिल करने के लिए मात्र 10 रन और बनाने होंगे।

जडेजा से पहले इस स्पेशल ग्रुप में भारत की तरफ से सिर्फ कपिल देव और सचिन तेंडुलकर शामिल है। कपिल देव ने 225 मैचों में 23.79 की औसत से 3783 रन बनाए थे, इसमें उनका एक शतक शामिल था। इसी तरह उन्होंने 27.45 की औसत से 253 विकेट लिए थे। इस सूची में तेंडुलकर दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने थे। उनके नाम 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन और 44.48 की औसत से 154 विकेट दर्ज है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे में सर्वाधिक 49 शतक लगाए थे।

जडेजा ने 8 फरवरी 2009 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 13 दिसंबर को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और वे अभी तक 41 टेस्ट मैचों में 1485 रन बनाने के साथ ही 192 विकेट ले चुके हैं। वे 40 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर 116 रन बनाने के साथ ही 31 शिकार भी कर चुके हैं।