नई दिल्ली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों में सोमवार दोपहर के बाद से बारिश और ओलावृष्टि जारी है। इसके बाद राजधानी में मौसम ने करवट बदली है और ठंड बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ बारिश लगातार जारी है और इस कारण राजधानी में कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। आलम यह है कि राजधानी में दिन में भी रात सा नजारा है। कोहरे की वजह से कईं ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Delhi: Visuals from outside Mandi House metro station as the national capital receives rainfall. pic.twitter.com/gYzD61j8bZ
— ANI (@ANI) January 22, 2019
खबरों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में जहां सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी वहीं हिमालय क्षेत्र मंगलवार को भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मंगलवार सुबह बारिश के दौरान घने बादलों के चलते घुप अंधेरा छाया हुआ है। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश हो रही है।
Delhi: National capital receives rainfall this morning. Visuals from Prahladpur area. pic.twitter.com/iXBng5ghmr
— ANI (@ANI) January 22, 2019
वहीं, भारतीय मऔसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस से ही उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के मौसम में भी तेजी से बदलाव होगा, खासकर दिल्ली, यूपी, हरियाणा पंजाब और राजस्थान में।
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश रहेगी जारी
दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही हालात बिगड़गने लगे थे। मंगलवार को भी कुछ राज्यों में हवाएं काफी तेज चलेंगी।
इसके अलावा मंगलवार को पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन तक कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी है।
इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका
जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के निचले क्षेत्रों में व पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आज से अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि आशंका है। वहीं मध्य प्रदेश में 24 जनवरी और छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं आज कोहरे की बात करें तो ओडिशा के तटीय इलाकों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।
दिल्ली में सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश रातभर और फिर मंगलवार सुबह से जारी है। इससे जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी काफी हद तक घट गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इतना ही नहीं, इसी तरह का मौसम 26 जनवरी तक बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार से बुधवार तक बारिश की संभावना पहले से थी। मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होती रहेगी।
पहाड़ों में भारी बर्फबारी, हिमाचल और कश्मीर में बर्फ ही बर्फ
दूसरी तरफ पहाड़ों में भारी बर्फबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी से पारा कई इलाकों में शून्य से नीचे चला गया है।
कश्मीर में तो लगातार हो रही बर्फबारी के कारण काजीगुंड में जवाहर टनल भी बर्फ से ढक गई है।
राजौरी के मुगल रोड़ पर भी बर्फ नजर आ रही है जिसे साफ कर वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया।
उत्तराखंड में भी लगातार बर्फबारी जारी है।
हिमाचल प्रदेश में तो पारा शून्य से नीचे चला गया है और भारी बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की मोटी चादर जम गई है।
जारी रहेगा अभी ऐसा मौसम
26 जनवरी तक के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह में मौसम के मिजाज अलग तरह के नजर आएंगे। कमोबेश पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं। बादलों की लुकाछिपी से तेज धूप बाधित होगी। अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम छह तक रहने की संभावना है। बारिश के बाद हवा की रफ्तार में कमी आने की वजह से घना कोहरा भी दिल्ली वालों को परेशान करेगा।
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में सक्रिय है। इसी वजह से दिल्ली में पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम की गर्म हवा आ रही है, जिससे गर्मी महसूस हो रही है। लेकिन अगले 24 घंटों में बादल छाएंगे और तापमान में कमी आएगी।
दिल्ली में घटा प्रदूषण
तेज हवाओं से सोमवार को ठंड तो बढ़ी, लेकिन प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। रविवार को खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया एयर इंडेक्स सोमवार को गिरकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया। मंगलवार को एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को प्रदूषण से काफी राहत है।
मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण तत्व बह रहे हैं। बुधवार तक प्रदूषण सामान्य स्थिति में ही बना रहेगा। सोमवार को हवा कई बार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। मंगलवार को भी दक्षिण पूर्व दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मानसून के बाद ऐसा मौका दिल्ली में पहली बार आया है, जब लगातार इतने दिनों तक प्रदूषण का स्तर कम बना रहेगा।
ठंड व कोहरे से देरी से चल रहीं ट्रेनें
ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली आने व जाने वालीं 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।