होम

कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, इस मामले में रिचर्ड्स व क्रोन्ये को पीछे छोड़ा

माउंट माउनगुई। विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा काफी सफलता भरा रहा है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 की निर्णायक बढ़त के सीथ कब्जा किया। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मिली जीत बतौर कप्तान कोहली के रिकॉर्ड में सुधार कर गई। कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि वे वनडे क्रिकेट में एशिया के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में बतौर कप्तान अपना 63वां मैच खेला और उसमें जीत हासिल की। कोहली की कप्तानी में ये 47वीं जीत रही जिसके बाद कोहली ने खास मुकाम हासिल कर लिया। इसी के साथ बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तानों की सूची में कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर संयुक्त रुप से दो कप्तान हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पांटिंग 50-50 जीत के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं। इन दोनों ने इनकी कप्तानी के पहले 63 वनडे मैचों में 50 जीत दर्ज की थी। कोहली हालांकि कम मैचों में ज्यादा जीत दर्ज करने से पीछे रह गए, लेकिन वे फिलहाल दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

63 मैचों के बाद वनडे में सर्वाधिक जीत दिलाने वाले कप्तान

जीत कप्तान

50 क्लाइव लॉयड व रिकी पांटिंग

47 विराट कोहली

46 सर विवयन रिचर्ड्स व हांसी क्रोन्ये

41 माइकल क्लार्क

सबसे सफल एशियाई कप्तान

पर इन सबके बीच विराट कोहली एक विशिष्ट मुकाम हासिल करने में जरुर सफल हुए। वे सबसे सफल एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के ही महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा।

कोहली के लिए खत्म हुआ न्यूजीलैंड दौरा

विराट कोहली ने तीसरे मैच में 60 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। कोहली के लिए अब ये न्यूज़ीलैंड का दौरा खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने उन्हें आखिरी दो वनडे मैचों और आगामी टी-20 सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया है। कोहली की जगह अब रोहित शर्मा इस दौरे पर कप्तानी करेंगे।

10 साल बाद जीती वनडे सीरीज

ये दूसरा मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2009 में धोनी की कप्तानी में ये कमाल किया था। अब 10 साल के बाद भारत को न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल हुई है। इससे पहले कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज और फिर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी।