होम

गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी, जीत का दावा किया

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के सासंद रहे विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया है. विनोद खन्ना इसी सीट से चार बार सासंद चुने गए थे.

लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कविता ने कहा, ”काफी विचार के बाद, मुझे लगा कि गुरदासपुर के लोग मुझे अपना सांसद देखना चाहते हैं और मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती हूं.” हालांकि, उन्होंने कहा कि गुरदासपुर सीट से प्रत्याशी चयन का अंतिम फैसला बीजेपी लेगी.

उन्होंने कहा, ”मैं इस जगह से 20 सालों से जुड़ी हूं. लोगों की भावनाओं को समझ सकती है. मुझे लगता है कि वे मुझे अपना सांसद बनाना चाहेंगे . अगर (गुरदासपुर से) उम्मीदवार बनती हूं, तो मुझे भरोसा है कि मैं जीतूंगी.”

कविता ने आगे कहा, ”मैं केवल इसलिए दावा नहीं ठोक रही हूं कि मैं विनोद खन्ना की पत्नी हूं. मेरा मानना है कि मैं संसदीय क्षेत्र को जानती हूं और मैं लोगों से जुड़ी हूं और संसदीय क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हूं. योग्यता के आधार पर मैं वह काम पर्याप्त रूप से कर पाऊंगी जो करने की जरूरत है.”

बता दें कि विनोद खन्ना 1998, 99, 2004 और 2014 में इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. 2009 में विनोद खन्ना को प्रताप सिंह बाजवा ने हरा दिया था. 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के हिस्से में चली गई. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील कुमार जाखड़ ने बीजेपी के उम्मीदवार सर्वण को करीब 1 लाख 93 हजार वोट से हराया.