होम

Gully Boy Movie Review: बहुत हार्ड है ये ‘गली बॉय’! रणवीर दमदार, ‘हटेली’ आलिया भी दमदार

स्टार कास्ट: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज, कल्कि कोचलीन

डायरेक्टर: ज़ोया अख्तर

रेटिंग: ***

Gully Boy Movie Review: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में म्यूजिकल फिल्मों का अकाल पड़ हुआ है. इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ के बाद शायद ही कोई ऐसी फिल्म आई है जो लोगों के दिलों में जगह बना पाई हो. ‘आशिकी 2’ कमर्शियली कामयाब रही. उसके बाद ‘कैदी बैंड’, ‘लखनऊ सेंट्रल’ और ‘रॉक ऑन 2’ जैसी कई फिल्में आईं लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई. अब उसी अकाल की भरपाई करने के लिए ज़ोया अख्तर ‘गली बॉय’ लेकर आई हैं. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी पर आधारित है. इसे देखने के बाद पब्लिक यही बोली- बहुत हार्ड! और ये रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग से संभव हुआ क्योंकि ‘गली बॉय’ को पर्दे पर जीवंत करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

कहानी

रणवीर सिंह इसमें मुराद शेख की भूमिका में हैं जो स्लम में रहता है. एक तो गरीबी ऊपर से मां-बाप की किचकिच… मुराद कॉलेज में एक दिन रैपर एमसी शेर (सिद्धार्थ चतुर्वेदी) को देखकर प्रभावित होता है. उसे लगता है कि वो रैप कर सकता है और फिर बाद में वो ‘गली बॉय’ के नाम से मशहूर होता है. उसे रैपर बनने के लिए किन हालातों का सामना करना पड़ता है, यही कहानी है. इसमें सफीना अली (आलिया भट्ट) के साथ मुराद की बहुत ही प्यारी लव स्टोरी दिखाई गई है.

एक्टिंग

इसी साल सिंबा बनकर रणवीर सिंह पर्दे पर दहाड़ते दिखे थे. वहीं इस फिल्म में वो कॉलेज बॉय के किरदार में हैं. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि वो आपको यकीन दिला जाते हैं कि वह गली बॉय ही हैं. रणवीर सिंह को पहले से ही रैप में दिलचस्पी रही है और यहां उन्होंने खुद रैप किया है. उनकी मेहनत पर्दे पर साफ झलकती है.